For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूएस पोलो ने लांच की ‘स्प्रिंग कलेक्शन’

07:38 AM Mar 13, 2025 IST
यूएस पोलो ने लांच की ‘स्प्रिंग कलेक्शन’
Advertisement

जालंधर (ट्रिन्यू)

Advertisement

अभिनेत्री हिमांशी खुराना यहां गत दिनों कैप्सन में यूएस पोलो एसोसिएशन. वूमेंस वियर स्प्रिंग कलेक्शन को लॉन्च करने पहुंचीं। इस ग्लेमरस शाम की स्टार रही हिमांशी ने इस अवसर पर प्रशंसकों से भी बातचीत की और उन्हें तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिये। यूएस पोलो एसोसिएशन के वूमेंस वियर स्प्रिंग कलेक्शन डिज़ाइनों की एक शानदार रेंज है, जिसमें कैज़ुअल से लेकर पॉलिश लुक तक शामिल हैं। इस कलेक्शन में हर महिला के लिए कुछ न कुछ था। कैप्सन में हुए कार्यक्रम ने खुदरा क्षेत्र में एक ट्रेंडसेटर के रूप में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत किया। इस आयोजन में एक विशेष ऑफर भी दिया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को कैप्सन से 500 रुपये के वाउचर और यूएस पोलो एसोसिएशन वूमेंस वियर कलेक्शन पर 500 रुपये की छूट मिली। कैप्सन के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे यूएस पोलो एसोसिएशन वूमेंस वियर स्प्रिंग कलेक्शन के लॉन्च को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement