US Politics ट्रंप ने बाइडन के खिलाफ जांच का आदेश दिया
वाशिंगटन, 5 जून (एजेंसी)
US Politics अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडन ने दस्तावेजों पर ऑटोपेन से हस्ताक्षर कर नीतिगत फैसले लिए और अपनी बिगड़ती मानसिक स्थिति को छिपाने के लिए कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग किया।
‘ऑटोपेन’ एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हस्ताक्षर की हूबहू नकल कर सकता है। ट्रंप का दावा है कि बाइडन के हस्ताक्षरों का हजारों दस्तावेजों पर इस्तेमाल कर यह भ्रम फैलाया गया कि सभी फैसले उन्होंने स्वयं लिए, जबकि ऐसा नहीं था।
ट्रंप ने इस मामले की जांच के लिए अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और व्हाइट हाउस के वकील डेविड वॉरिंगटन को नियुक्त किया है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास का “सबसे खतरनाक और भ्रामक घोटाला” करार दिया।
इसी बीच अमेरिकी संसद की ‘हाउस ओवरसाइट कमेटी’ के अध्यक्ष और रिपब्लिकन नेता जेम्स कॉमर ने बाइडन के पांच पूर्व सहयोगियों को समन भेजने की मांग की है। आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति की वास्तविक स्थिति और निर्णय लेने की प्रक्रिया को जानबूझकर छिपाया।
जिन अधिकारियों से पूछताछ की मांग की गई है उनमें माइक डोनिलन, अनीता डन, रॉन क्लेन, ब्रूस रीड और स्टीव रिचेट्टी शामिल हैं। कॉमर ने कहा कि इन लोगों को देश को बताना चाहिए कि फैसले कौन ले रहा था और राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति क्या थी।