For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

US News : अमेरिकी अदालत का आदेश, एलन मस्क या डीओजीई की संघीय डेटा तक पहुंच तुरंत रोकने की जरूरत नहीं

12:47 PM Feb 19, 2025 IST
us news   अमेरिकी अदालत का आदेश  एलन मस्क या डीओजीई की संघीय डेटा तक पहुंच तुरंत रोकने की जरूरत नहीं
Advertisement

वाशिंगटन, 19 फरवरी (एपी)

Advertisement

US News : अमेरिका की एक संघीय न्यायाधीश ने सरकारी डेटा प्रणालियों तक पहुंच प्राप्त करने या श्रमिकों की छंटनी प्रक्रिया में भाग लेने से अरबपति एलन मस्क और सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) को तुरंत रोकने से इनकार कर दिया है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन ने मंगलवार को कहा कि मस्क के अधिकार क्षेत्र को लेकर उठाए जा रहे प्रश्न जायज हैं, लेकिन इससे ऐसे किसी गंभीर कानूनी नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला है जो अस्थायी आदेश देने को उचित ठहराए। यह निर्णय डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा शासित 14 राज्यों द्वारा दायर मुकदमे में सुनाया गया।

Advertisement

इन राज्यों ने संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच के डीओजीई के अधिकार को चुनौती दी थी। अटॉर्नी जनरल ने तर्क दिया कि मस्क उस तरह की शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके बारे में संविधान कहता है कि यह केवल उन लोगों के पास हो सकती है जो सीनेट द्वारा चुने गए हो या जिनकी नियुक्ति को सीनेट ने मंजूरी दी है।

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि छंटनी की प्रक्रिया एजेंसी प्रमुख कर रहे हैं। उसने कहा कि भले की मस्क ने छंटनी की प्रक्रिया की पब्लिक रूप से सराहना की है लेकिन डीजोजीई के दिन-प्रतिदिन के कार्यों का वह सीधे तौर पर संचालन नहीं कर रहे।

डीओजीई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से कई एजेंसियों की कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाई है, उनके बजट की समीक्षा की है और उन खर्चों का पता लगाया है जिन्हें ट्रंप बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग कहते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement