मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US News: ट्रंप के फैसलों से हड़कंप, अमेरिकी सेना के शीर्ष जनरल को बर्खास्त किया

09:33 AM Feb 22, 2025 IST
जनरल सी क्यू ब्राउन की फाइल फोटो। रॉयटर्स

वॉशिंगटन, 22 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

US News:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन एयर फोर्स जनरल सी क्यू ब्राउन को बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही नौसेना प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेट्टी सहित पांच अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को भी पद से हटाने की घोषणा की गई।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ब्राउन की जगह सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डैन "रैज़िन" केन को नामित करने की घोषणा की। केन पूर्व एफ-16 फाइटर पायलट रहे हैं और हाल ही में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) में सैन्य मामलों के सह-निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

Advertisement

पेंटागन में बड़े बदलाव की तैयारी

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी रक्षा विभाग में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है। ट्रंप प्रशासन पहले ही सैन्य बजट में कटौती और विदेशों में तैनाती को कम करने की योजना बना चुका है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यूएस मिलिट्री आमतौर पर गैर-राजनीतिक रहती है, लेकिन ट्रंप द्वारा लगातार "वोक" (उदार विचारधारा वाले) सैन्य अधिकारियों को हटाने की बात करने से यह धारणा प्रभावित हो सकती है।

महिला सैन्य अधिकारियों की भी बर्खास्तगी

नौसेना की पहली महिला प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेट्टी को भी ट्रंप प्रशासन ने हटा दिया है। इसके अलावा, वायु सेना और सेना के न्यायाधीशों के महाधिवक्ताओं को भी बदला गया है।

ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद यह दूसरा बड़ा सैन्य बदलाव है। इससे पहले, उन्होंने अमेरिकी कोस्ट गार्ड की पहली महिला प्रमुख एडमिरल लिंडा फागन को भी उनके पद से हटा दिया था।

हटाने का कारण नहीं बताया

ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर ब्राउन को हटाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी में भूमिका निभाने वाले सैन्य अधिकारियों को हटाने की रणनीति के तहत यह निर्णय लिया गया है।

Advertisement
Tags :
America NewsAmerica PoliticsAmerican Top GeneralDonald TrumpGeneral CQ BrownHindi Newsअमेरिका राजनीतिअमेरिका समाचारअमेरिकी शीर्ष जनरलजनरल सी क्यू ब्राउनडोनाल्ड ट्रंपहिंदी समाचार