US News: रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में 218 सीट जीतीं
वाशिंगटन, 14 नवंबर (एपी)
US News: रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 218 सीट जीत ली हैं और इसी के साथ सत्ता पर पार्टी की पूरी तरह से पकड़ हो गई है।
एरिजोना और कैलिफोर्निया में निचले सदन की सीट पर जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में 218 सीट पर जीत मिल गई, जो बहुमत के बराबर है। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट पर पहले ही नियंत्रण हासिल कर लिया है।
रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह संसद भवन परिसर में प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से मुलाकात की।
सदन में ट्रंप के सहयोगी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि सत्ता से बाहर रहने के दौरान ट्रंप ने जिन कानूनी परेशानियों का सामना किया है वे उनसे निपटने में पार्टी नेता का साथ देंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि वह अटॉर्नी जनरल के पद के लिए प्रतिनिधि मैट गेट्ज को नामित करेंगे जो उनके बेहद करीबी हैं।