मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US News: एलन मस्क व भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ट्रंप प्रशासन में DIOGE का नेतृत्व करेंगे

09:57 AM Nov 13, 2024 IST
एलन मस्क व भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी की फाइल फोटो।

वाशिंगटन, 13 नवंबर (भाषा)

Advertisement

US News: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (सरकारी दक्षता विभाग) या डीओजीई का नेतृत्व करेंगे।

ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DIOGE) का नेतृत्व करेंगे।''

Advertisement

रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘अमेरिका बचाओ आंदोलन' के लिए आवश्यक है।''

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से डीओजीई का सपना देखा है। ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा तथा सरकार में ऐसा उद्यमशील दृष्टिकोण पैदा करेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा।

Advertisement
Tags :
Department of Government EfficiencyDonald Trump AdministrationElon MuskHindi NewsUS NewsVivek Ramaswamyअमेरिका समाचारएलन मस्कडिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसीडोनाल्ड ट्रंप प्रशासनविवेक रामास्वामीहिंदी समाचार