For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

US News: फिलाडेल्फिया में छह लोगों को ले जा रही एयर एंबुलेस दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में आग लगी

09:19 AM Feb 01, 2025 IST
us news  फिलाडेल्फिया में छह लोगों को ले जा रही एयर एंबुलेस दुर्घटनाग्रस्त  कई घरों में आग लगी
फिलाडेल्फिया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उठ रहा धुएं का गुबार। एपी/पीटीआई
Advertisement

फिलाडेल्फिया, 1 फरवरी (एपी)

Advertisement

Air ambulance crashes: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई।

यह एक ‘एयर एंबुलेंस' थी जिसमें एक शिशु रोगी और पांच अन्य लोग सवार थे। विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ।

Advertisement

‘लियरजेट 55' विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका राडार से संपर्क टूट गया।

विमान की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर' के अनुसार, यह मिसौरी के शहर स्प्रिंगफील्ड के लिए रवाना हुआ था। मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अभी जांच की जा रही है।''

वहीं गवर्नर जोश शापिरो ने बताया कि ‘‘पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।'' संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड' (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement