मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट दीपक ने की एजेंट की शिकायत, पुलिस कर रही छापामारी

02:42 PM Feb 18, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई

झज्जर, 18 फरवरी (हप्र)

Advertisement

US Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट होकर बहादुरगढ़ पहुंचे दीपक रुहिल की शिकायत पर पुलिस ने उसे विदेश भेजने वाले एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड कर रही हैं।

बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ के रोहद गांव निवासी दीपक को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापस भेज दिया है। यहां आने पर दीपक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है और एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ आसौदा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है और एजेंट की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Advertisement

बहादुरगढ़ के रोहद गांव के रहने वाले दीपक रुहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रोहतक के कलानौर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी ने उसे अमेरिका भेजना के नाम पर 53 लाख रुपए लिए हैं। यह पैसे दीपक ने अपना प्लाट बेचकर एजेंट को दिए थे। 19 दिसंबर 2024 को दीपक अमेरिका के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था।

एजेंट ने उसे दिल्ली से दुबई, इस्तांबुल, मैड्रिड स्पेन, एल साल्वाडोर और मेक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंचाया। 29 जनवरी 2025 को दीपक ने अमेरिका में एंट्री की थी। वहां पहुंचते ही दीपक को अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कैंप भेज दिया गया। अब उसे अमेरिकी विमान के जरिए हिंदुस्तान के अमृतसर एयरपोर्ट पर भेज दिया गया।

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने आम युवाओं से भी अपील की है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दे। उन्होंने युवाओं से गलत तरीके से विदेश नहीं जाने की भी अपील की है। मयंक मिश्रा का कहना है कि डोंकी रूट बेहद खतरनाक है और कई बार हादसों में युवा अपनी जान तक गवा देते हैं। उन्होंने युवाओं से फिलहाल हो रही घटनाओं से सबक लेकर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों द्वारा ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने और एयर टिकट वेरीफाई करवाने की अपील की है।

Advertisement
Tags :
Fake Travel AgentHaryana Deportharyana newsHindi NewsUS Illegal Immigrantफर्जी ट्रैवल एजेंटयूएस अवैध अप्रवासीहरियाणा डिपोर्टहरियाणा समाचारहिंदी समाचार