मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत में अमेरिकी दूतावास ने निपटाए 10 लाख वीजा आवेदन

08:03 AM Sep 29, 2023 IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (एजेंसी)
भारत में अमेरिका के मिशन ने इस वर्ष दस लाख आव्रजन वीजा आवेदनों के निपटारे के लक्ष्य को बृहस्पतिवार को पार कर लिया। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने खुद एक दंपति को दस लाखवां वीजा सौंपा। ये दंपति एमआईटी में अपने बेटे के स्नातक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। लेडी हार्डिंग कॉलेज में वरिष्ठ सलाहकार डॉ रंजू सिंह को अमेरिकी दूतावास से एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि उन्हें इस वर्ष का दस लाखवां वीजा मिला है। उनके पति पुनीत डारगन को अगला वीजा दिया गया है। दंपति को मई 2024 में अमेरिकी की यात्रा करनी है।
राजदूत गार्सेटी ने कहा, ‘मैं आज भारत के लिए, भारतीयों के लिए और अमेरिका के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि आइये, वीजा प्रक्रियाओं में तेजी लाते हुए बेहतर काम करते हैं और इसलिए यहां विदेश मंत्रालय ने हैदराबाद...आदि स्थानों में और इकाइयों को मंजूरी दी। और लोग इन वीजा पर काम कर सकते हैं। हमने अपनी प्रणाली में बदलाव किया, हमने कड़ी मेहनत की और इस वर्ष दस लाख आव्रजन वीजा आवेदनों के निपटारे का लक्ष्य पा लिया।’

Advertisement

Advertisement