मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US deportation : अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का तीसरा बैच अमृतसर हुआ लैंड, 112 को किया डिपोर्ट

10:35 PM Feb 16, 2025 IST

चंडीगढ़, 16 फरवरी (भाषा)

Advertisement

US deportation : अमेरिका का एक सैन्य विमान 112 भारतीयों के साथ रविवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत निर्वासित लोगों को लाने वाली तीसरी उड़ान है।

विमान रात 10:03 बजे हवाई अड्डे पर उतरा। 112 निर्वासितों में से 44 हरियाणा से हैं, जबकि 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं। कुछ निर्वासितों के परिवार के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं।

Advertisement

आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासितों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। निर्वासितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है।

इससे पहले शनिवार रात लगभग 11:35 बजे हवाई अड्डे पर उतरे सी-17 विमान के जरिए निर्वासित भारतीयों के दूसरे समूह को भारत लाया गया। अमृतसर पहुंचने पर उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे थकाऊ यात्रा के बाद उन्हें काफी राहत मिली।

Advertisement
Tags :
Central GovernmentChief Minister Bhagwant MannDainik Tribune newsHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newsMinistry of External Affairspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra Modipunjab newsPunjab PoliceUnion Minister Ravneet Singh BittuUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासन