मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Deportation : पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास की जांच के लिए किया SIT का गठन, इन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

08:48 PM Feb 07, 2025 IST

चंडीगढ़, 7 फरवरी (भाषा)

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

डीजीपी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि एसआईटी अवैध प्रवास या मानव तस्करी में शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह घटनाक्रम पंजाब के 30 लोगों सहित 104 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किए जाने के दो दिन बाद सामने आया।

Advertisement

निर्वासित किए गए लोगों में से कई ने कहा कि उन्हें ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया था, जो उन्हें ‘डंकी रूट' के माध्यम से अमेरिका ले गए थे। ‘डंकी रूट' से आशय किसी देश में प्रवेश करने के लिए प्रवासियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक अवैध और जोखिम भरे मार्ग से है।

यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय नागरिकों के निर्वासन से उत्पन्न अवैध मानव तस्करी/अवैध प्रवास के मुद्दे की जांच करने के लिए एडीजीपी (एनआरआई) प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति/विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इस समिति में एडीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) शिव वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. एस बूपति और सतिंदर सिंह, बॉर्डर रेंज के महानिरीक्षक सतींद्र सिंह भी शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Central GovernmentDainik Tribune newsDirector General of Police Gaurav YadavHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra ModiPunjab PoliceRobin HandaSpecial Investigation TeamUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासनहिंदी न्यूज