दो दिन के लिए आज भारत पहुंचेंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री
12:36 PM Jun 04, 2023 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की प्रस्तावित यात्रा से पहले द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री कई नयी रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं। इनके बारे में दो सप्ताह से भी अधिक समय बाद वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मोदी के बीच होने वाली वार्ता के बाद जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंह और ऑस्टिन के बीच सोमवार को होने वाली वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये तथा आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement