For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारत आएगा अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल

09:03 AM Jun 16, 2024 IST
भारत आएगा अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल
Advertisement

वाशिंगटन, 15 जून (एजेंसी)
विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल के नेतृत्व में एक द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस शिष्टमंडल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए भारत का दौरा करेगा। भारत में, शिष्टमंडल 14वें दलाई लामा, भारतीय सरकारी अधिकारियों और देश में अमेरिकी व्यवसायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। मैककॉल ने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सरकारी अधिकारियों और अमेरिकी व्यापार समुदाय के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं ताकि यह जान सकूं कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को कैसे मजबूत बना सकते हैं।’ मैककॉल ने कहा, ‘मैं दलाई लामा से मिलने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस हो रहा है। तिब्बती लोग लोकतंत्र-प्रेमी लोग हैं जो अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन करना चाहते हैं। इस यात्रा से अमेरिकी कांग्रेस में तिब्बत के भविष्य के बारे में अपनी राय रखने के लिए मदद मिलेगी।’ अमेरिकी बयान में यात्रा की तारीखों का उल्लेख नहीं किया गया है। नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिष्टमंडल 18 और 19 जून को धर्मशाला की यात्रा करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×