मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Air Accident न्यूयॉर्क में विमान हादसा: दो लोगों को ले जा रहा विमान कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त

09:03 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फाइल फोटो

कोपेक (अमेरिका), 13 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

US Air Accident न्यूयॉर्क में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोग सवार थे। यह हादसा कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे से लगभग 30 मील दूर कोपेक इलाके में हुआ।

कोलंबिया काउंटी की प्रवक्ता जैकलीन साल्वेटोर ने इस दुर्घटना को "घातक" करार दिया है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं। वहीं, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है और अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा है।

Advertisement

क्या हुआ था हादसे के समय?

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, ‘मित्सुबिशी एमयू-2बी’ (Mitsubishi MU-2B) विमान कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट की ओर जा रहा था, लेकिन वह अपने गंतव्य से पहले ही कोपेक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राहत कार्यों में बाधा

प्रवक्ता साल्वेटोर ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन हो रहा है, क्योंकि उस क्षेत्र में भारी कीचड़ और जमी हुई बर्फ ने बचाव कार्य को बाधित किया है। मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है, जिससे राहत कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है।

एनटीएसबी (NTSB) और एफएए (FAA) के अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हुए हैं। हादसे की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जांच के बाद यह साफ होगा कि यह तकनीकी खामी का मामला था या मौसम की वजह से हुआ कोई हादसा।

Advertisement
Tags :
Aviation NewsBad Weather CrashColumbia County NewsCopake Aircraft AccidentFAA Crash ReportMitsubishi MU-2BNew York Plane CrashNTSB InvestigationSmall Plane Crash USAUS Aviation Incidentअंतरराष्ट्रीय खबरेंअमेरिका विमान क्रैशअमेरिकी विमान दुर्घटनाएनटीएसबी जांचएफएए रिपोर्टकोपेक विमान दुर्घटनाकोलंबिया काउंटी न्यूज़न्यूयॉर्क मौसमन्यूयॉर्क विमान हादसामित्सुबिशी एमयू-2बी