मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुम्मे की नमाज घरों में ही अता करने का आग्रह

06:50 AM Aug 04, 2023 IST
नूंह में उपायुक्त प्रशांत पवार तथा एसपी वरुण सिंगला लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उलेमाओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार और एसपी वरूण सिंगला ने आज उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। वे आज नूंह के लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में उलेमाओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है और जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है। बैठक में उलेमाओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करेंगे। उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक में अतिक्ति उपायुक्त रेनु सोगन, सीटीएम गजेन्द्र सिंह, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, मुफती जाहिद, मौलाना शेर मोहम्मद, मुफती ईसाक, मौलाना इरफान, मुफ्ती तारिक, मौलाना दिलशाद, मौलाना साजिद करीन, मौलाना अरसद तावडू, मौलाना सलीम साकरस सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement