अर्बन एस्टेट कालोनी सर्दी में पेयजल संकट, डरा रही गर्मी की कल्पना
जींद, 6 मार्च(हप्र)
शहर की अर्बन एस्टेट कॉलोनी के बी ब्लॉक के एक हिस्से में पिछले लगभग दो महीने से पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। पानी की एक-एक बूंद के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं।
अर्बन एस्टेट कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासन की है। इसके लिए प्राधिकरण नहर के पानी में कुछ ट्यूबवेलों का पानी मिलाकर घरों में सप्लाई करता है। कॉलोनी के बी ब्लॉक के एक बड़े हिस्से में पिछले लगभग 2 महीने से पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। इस कालोनी की सुनील कौर, कलवंती देवी, मुक्ति, केला देवी, संतोष कुमारी, बबिता, सुदेश, हेमा का कहना है कि वे पानी के लिए तरस रही हैं। छतों पर रखी टंकियों का पानी कब खत्म हो जाए, यह डर हमेशा बना रहता है। इन महिलाओं ने कहा कि कई बार प्राधिकरण के जेई से शिकायत की जा चुकी है। उनकी तरफ से आश्वासन मिल रहा है। एक-दो दिन में समस्या का समाधान करने की बात कह कर उन्हें टरकाया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि जब सर्दी में पीने के पानी का इतना संकट है, तो गर्मी में क्या होगा, इसकी कल्पना भी उन्हें डरा रही है। कालोनी की महिलाओं ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे डीसी से मिलेंगी।