मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UPSC Result 2024 : यूपीएससी में बहादुरगढ़ के लालों का कमाल... आदित्य विक्रम अग्रवाल को मिला 9वां रैंक, अभिलाष सुंदरम ने पाया 129वां स्थान

06:02 PM Apr 22, 2025 IST

बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (निस)

Advertisement

UPSC Result 2024 : बहादुरगढ़ के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने यूपीएससी में 9वां रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं बहादुरगढ़ के ही रहने वाले अभिलाष सुंदरम ने भी यूपीएससी में 129वां रैंक हासिल किया है।

आदित्य विक्रम अग्रवाल ने कई कैंडिडेट्स को पछाड़ते हुए यूपीएसएसी के टॉप 10 में अपनी जगह बना डाली और 9वां रैंक हासिल किया है। आदित्य विक्रम अग्रवाल का परिवार शहर के सेक्टर 2 में रहता है। आदित्य ने अपनी पांचवीं कोशिश में ये सफलता हासिल की है। उनकी कामयाबी से परिवार में जश्न का माहौल है और जमकर मिठाईयां बांटी जा रही हैं।

Advertisement

वहीं अभिलाष सुंदरम ने पिछली बार 421 वां रैंक हासिल किया था। अभिलाष सुंदरम त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम के बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करते हुए इस बार यूपीएससी में अपना रैंक सुधारा और जंप करते हुए 129 वां रैंक हासिल किया। वहीं अभिलाष सुंदरम की उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है और घर में सेलिब्रेशन चल रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Civil ServicesCivil Services ExamCivil Services Exam 2024 ResultCivil Services ResultHindi NewsUPSC ResultUPSC Result 2024 :यूपीएससी रिजल्टसिविल सेवा परीक्षा 2024 रिजल्टसिविल सेवा रिजल्टहिंदी समाचार