For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपीएससी जितेंद्र ने हासिल किया 599वां रैंक

08:50 AM Apr 24, 2025 IST
यूपीएससी जितेंद्र ने हासिल किया 599वां रैंक
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) :

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम बार ही भागीदारी कर 599वां रैंक पाने वाले ने वाले गांव मांढी पिरानु निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र श्रीकृष्ण ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। जितेंद्र का सेना में अफसर बनने का सपना था, मगर सपना पूरा नहीं होने पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर सफतला हासिल की है। जितेन्द्र ने दसवीं की पढ़ाई प्रज्ञा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांडवा से तथा बारहवीं की पढ़ाई पब्लिक स्कूल से की। बारहवीं के बाद जितेंद्र ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में दाखिला लिया और लेकिन अंतिम सत्र में एक चिकित्सकीय कारण के चलते बोर्ड आउट हो गया। जितेंद्र का सपना सेना अफसर बनने का पूरा नहीं हुआ तो उसने हार नहीं मानी। जितेन्द्र ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू दिल्ली से अपनी उच्च शिक्षा जारी रखते हुए स्वयं ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की। वर्तमान में वह राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबध विषय में पीएचडी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement