मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यूपीएस से सरकारी कर्मियों का भविष्य होगा सुरक्षित : धूमल

07:40 AM Aug 26, 2024 IST

हमीरपुर, 25 अगस्त (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी देने के फैसले से कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने निर्णय को कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया।
उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित रहेगा। धूमल ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद यूनिफाइड पेंशन स्कीम द्वारा मिलने वाले वित्तीय सुरक्षा लाभों से कर्मचारी और अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यूपीएस ने पुरानी पेंशन योजना और एनपीएस के बीच के अंतर को समाप्त कर दिया है। यह समायोजन सभी कर्मचारियों को एक समान पेंशन का अधिकार देता है, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी असमानता का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement