For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में हंगामा, शिकायतकर्ता को निकाला बाहर

09:35 AM Apr 16, 2025 IST
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में हंगामा  शिकायतकर्ता को निकाला बाहर
चरखी दादरी में मंगलवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिकायतें सुनते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। दाएं बैठक के दौरान हंगामा करते शिकायतकर्ता को रोकती पुलिस। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 15 अप्रैल (हप्र)
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग व अवैध खनन मामले में एक शिकायतकर्ता द्वारा अधिकारियों पर आरोप लगाये गए। बैठक में डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा ने उन्हें गरिमा में रहने की नसीहत दी तो शिकायतकर्ता एडवोकेट संजीव तक्षक कहता रहा कि ये तरीका सही नहीं है।
इस दौरान हुये हंगामे के बीच कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिकायतकर्ता को बाहर ले जाने को कहा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने शिकायतकर्ता को बैठक से बाहर निकाल दिया। बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, सीटीएम जितेन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित 15 परिवादों पर सुनवाई की। जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया वहीं 4 का शीघ्र समाधान करने के लिए समय दिया गया है जबकि 5 को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।
बैठक के दौरान ओवरलोडिंग, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, बैंक, शिक्षा विभाग, नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़े हुए 15 परिवार रखे गए थे।
पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई करने के बाद मंत्री ने दूसरी शिकायतों पर भी सुनवाई की। इनमें से कुछ मामले तो बिल्कुल शांतिपूर्वक निपट गए जबकि कुछ मामलों पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान बारे निर्देश दिये।
ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा, नकेल कसेंगे
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए माना कि ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा हैं तो नाके लगाकर नकेल कसेंगे। कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा दौरे के बाद विकास को नई गति मिलेगी। दीपेंद्र हुड्‌डा के पीएम मोदी द्वारा दोनों प्रोजेक्ट कांग्रेस राज में लाने की बात पर कहा कि जिसका भी राज होगा वह सरकार विकास तो कराएगी ही, कांग्रेस की बजाय भाजपा के राज में विकास कई गुना हुआ है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के रजिस्ट्रेशन व फर्जीवाड़ा मामले की शिकायत पर कहा कि इसको रोकने के लिए खामियों को दूर किया जाएगा। वहीं मंडियों की बजाय सीधे तेल मिल संचालकों द्वारा सरसों खरीद के मामले में कहा कि फाल्ट जरूर है, शिकायत मिलते ही तेल मिल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। ओलंपियन विनेश फोगाट मामले में मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए बेहतर कर रही है और सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर योजनाएं लागू की हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement