For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट को लेकर विधानसभा में हंगामा

09:00 AM Mar 14, 2024 IST
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट को लेकर विधानसभा में हंगामा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 13 मार्च
हरियाणा विधानसभा की फैक्ट फाइडिंग कमेटी की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर तथा पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल, जींद के उचाना कलां के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले की जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था।
बजट सत्र के दौरान भी कमेटी को अगले सत्र के लिए रिपोर्ट देने का समय दे दिया गया। गुर्जर ने बुधवार को जब कमेटी की रिपोर्ट के लिए अगले सत्र तक का समय देने का प्रस्ताव पेश किया तो भुक्कल ने इस पर नाराज़गी जताई। दरअसल, प्रिंसिपल पर लगे आरोपों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। दुष्यंत ने सदन में आरोप लगाया था कि जब गीता भुक्कल शिक्षा मंत्री थी तो उस समय भी प्रिंसिपल पर आरोप लगे थे और उन्हें बचाया गया।
उन्होंने यह भी कहा था कि गीता भुक्कल की झज्जर कोठी पर हुई पंचायत में समझौता करवाया गया। भुक्कल ने इन आरोपों को सिरे से नकारा था और इसके बाद ही विधानसभा की कमेटी बनी थी। हालांकि पहले इस मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज से करवाने का निर्णय लिया गया था। बाद में कमेटी बनाई गई। भुक्कल ने विधानसभा में कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है और उसे सदन में रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत थे। पुलिस महानिदेशक के अलावा शिक्षा विभाग की रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस पर गुर्जर ने कहा, अभी रिपोर्ट नहीं आई है। कमेटी द्वारा इस मामले में अभी दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही रिपोर्ट फाइनल होगी। काफी देर के शोर-शराबे के बाद कमेटी को रिपोर्ट देने के लिए अलग सत्र तक का समय दे दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement