यूपीआई ने दुनिया में मचाई धूम : अनुराग ठाकुर
कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 1 सितंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भारत की यूपीआई ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है। देश में डिजिटल व कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने, पेमेंट्स के तरीके को सुगम बनाने व फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को डिजिटल लेन-देन में दुनिया का सबसे बड़ा व सुगम माध्यम बताया है, जिससे जन-जन के लिए बैंकिंग आसान हुई है। आंकड़ों के अनुसार यूपीआई से हर सेकेंड 3729 ट्रांजेक्शन, अप्रैल-जुलाई के बीच 81 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। अनुराग ने कहा कि भारत के वित्तीय तकनीक परिदृश्य में हो रहे बदलाव वास्तव में सामाजिक प्रभाव भी डाल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिनटेक को बढ़ावा देने की नीति के चलते आज यह अनौपचारिक अर्थव्यवस्था तक पहुंच रहा है और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच वित्तीय सेवाओं में अंतर को पाटने में मदद कर रहा है। आज भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को डिजिटल लेन-देन में दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में शुरू की गई यूपीआई ने भारत में डिजिटल लेनदेन को अत्यंत सुगम बनाया है।