For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आगामी चुनाव देश का गौरव बढ़ाएंगे : मोदी

07:35 AM Feb 11, 2024 IST
आगामी चुनाव देश का गौरव बढ़ाएंगे   मोदी
लोकसभा में बोलते प्रधानमंत्री मोदी। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 17वीं लोकसभा के पांच वर्ष ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाले रहे और आज देश का यह संकल्प बन चुका है कि आने वाले 25 साल में वह विकसित भारत बनाने के इच्छित परिणाम प्राप्त करके रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशवासियों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जज्बा पैदा हुआ है।
बजट सत्र और मौजूदा लोकसभा की आखिरी बैठक के अंतिम दिन सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘आने वाले 25 वर्ष देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। राजनीतिक गहमा-गहमी अपनी जगह है, राजनीतिक आकांक्षा और अपेक्षा अपनी जगह हैं। लेकिन देश का संकल्प बन चुका है कि अगले 25 साल में वह इच्छित परिणाम प्राप्त करके रहेगा।’ मोदी ने कहा कि 17वीं लोकसभा के पहले ही सत्र में दोनों सदनों में 30 विधेयक पारित हुए थे, यह अपने आप में रिकॉर्ड है। मोदी ने कहा कि चुनाव बहुत दूर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को चुनाव का नाम सुनकर घबराहट रहती होगी। लेकिन यह सहज और आवश्यक पहलू है। हम इसे गर्व से स्वीकार करते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे चुनाव देश की शान बढ़ाने वाले, लोकतंत्र की परंपरा को रखने वाले और विश्व को अचंभित करने वाले रहेंगे।’ उधर, शनिवार को लोकसभा एवं राज्यसभा सत्र अनिश्चित काल के स्थगित हो गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×