ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 तक आवेदन दे सकते हैं किसान
06:35 AM Jan 20, 2025 IST
Advertisement
अम्बाला शहर (हप्र)
Advertisement
खेती को और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने किसानों को ड्रोन पायलट बनने का अवसर पा्रदान किया है। जिला अम्बाला में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के इच्छुक किसानों व बेरोजगार युवा के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर 20 जनवरी से 5 फ रवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सहायक कृषि अभियंता अम्बाला गोपी राम ने बताया कि आवेदन करने के लिए परिवार पहचान पत्र, शैक्षणिक स्तर के अनुसार उनके प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, सीएचसी, एफ पीओ का सदस्य व मेरी फ सल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन के अंदर उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता अम्बाला के द्वारा आवेदित किसानों के दस्तावेजों कि जांच करके स्कीम के दिशा निर्देशों अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Advertisement
Advertisement