For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

यूपी ने रोका नहरी पानी, एनसीआर के 4 जिलों में गहराया संकट

11:10 AM May 29, 2024 IST
यूपी ने रोका नहरी पानी  एनसीआर के 4 जिलों में गहराया संकट
नूंह के विधायक आफताब अहमद
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुड़गांव कैनाल में पानी छोड़ना बंद कर दिया है। इस वजह से एनसीआर के चार जिलों–गुरुग्राम, नूंह, पलवल व फरीदाबाद में पानी का संकट गहरा गया है। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने इस समस्या को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मुलाकात की। उन्होंने यह मुद्दा उठाया और यूपी सरकार से बात करने की मांग की।
खुल्लर से मुलाकात के दौरान सीएम के एडवाइजर (सिंचाई) देवेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, सिंचाई विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है ऐसे में नूंह, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम जिलों में पानी आपूर्ति को रोकना सरासर गलत है। ये बेहद गंभीर मामला है जिससे किसानों के साथ ग्रामीण भी प्रभावित हो रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने कहा - उनसे नूंह जिले के किसानों और स्थानीय लोगों ने मिलकर गुहार लगाई है कि सिंचाई के लिए पानी आपूर्ति नहीं हो रही। चूंकि विभाग ने नहर में पानी छोड़ना बीते चार दिनों से बंद कर रखा है जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिस्से का पानी उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। मुख्यत नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम जिले प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा ये नहरी पानी राजस्थान के कुछ जिलों की भी प्यास बुझाता था, लेकिन अब राजस्थान के लोग भी तंग हो गए हैं। आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि बिना नहरी पानी के नूंह जिले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लू और उच्च तापमान के कारण पानी की मांग वैसे ही पूरे हरियाणा में बढ़ गई है, लेकिन आपूर्ति बढ़ाने के बजाय उसे रोक देना सरासर गलत और अमानवीय है जिसके कारण न केवल इंसानों को ब्लकि जानवरों व पक्षियों को भी प्रभावित होना पड़ रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×