UP Sedition Case: राष्ट्रद्रोह वाद मामले में बुरी फंसी कंगना रनौत, आगरा कोर्ट में नहीं हुईं पेश,
04:24 PM Dec 19, 2024 IST
आगरा, 18 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
UP Sedition Case: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत राष्ट्रद्रोह मामले में नोटिस दिए जाने के बावजूद बुधवार को आगरा की अदालत में पेश नहीं हुईं।
अदालत की ओर से कंगना को तीसरी बार नोटिस दिया गया था, लेकिन तीनों बार न तो कंगना हाजिर हुईं और न ही उनकी तरफ कोई अधिवक्ता पेश हुआ। अदालत ने अब अभिनेत्री को दो जनवरी 2025 को उसके सामने पेश होने का आदेश दिया है।
Advertisement
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था।
Advertisement