मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UP Politics : अखिलेश का तीखा वार- EC ने भाजपा के दबाव में वीडियो फुटेज नष्ट करने का लिया फैसला

08:54 PM Jun 22, 2025 IST

लखनऊ, 22 जून (भाषा)
UP Politics : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के 45 दिन बाद वीडियो फुटेज नष्ट करने का निर्वाचन आयोग का फैसला संभवतः "भाजपा के दबाव में" लिया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि हम इसका विरोध करेंगे और अपने विचार रखेंगे। अगर सवाल यह है कि डेटा कहां स्टोर किया जाए, तो इस पर विचार करें: देश के अधिकांश घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं; डेटा घरों और दुकानों में भी संग्रहीत है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह सरकार दावा करती है कि देश के सबसे बड़े डेटा सेंटर उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार डेटा सेंटर मालिकों के लिए विशेष पैकेज पेश कर रही है। जब इतने बड़े डेटा सेंटर बनाए जा रहे हैं, तो चुनाव डेटा स्टोर करने के लिए जगह कैसे नहीं हो सकती? यह महत्वपूर्ण है कि चुनाव संबंधी डेटा सुरक्षित रखा जाए। तभी कभी कोई शिकायत होने पर कार्रवाई की जा सकेगी। मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग भाजपा के दबाव में ऐसा निर्णय ले रहा है।

आयोग ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग ‘दुर्भावनापूर्ण विमर्श' गढ़ने के लिए किए जाने की आशंका के चलते अपने राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि 45 दिन में चुनाव को अदालत में चुनौती नहीं दी जाती तो वे सीसीटीवी कैमरा, वेबकास्टिंग और चुनाव प्रक्रिया के वीडियो फुटेज को नष्ट कर दें। मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग फुटेज सार्वजनिक करने की मांग उठने के बाद आयोग के अधिकारियों ने कहा कि इससे मतदाताओं की निजता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं का उल्लंघन होगा।

Advertisement

हालांकि ऐसी मांगें काफी वास्तविक लग सकती हैं और इस विमर्श के अनुकूल हो सकती हैं कि यह मतदाताओं के हित में है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए है, लेकिन वास्तव में यह प्रतिकूल हैं। मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान का जिक्र करते हुए, यादव ने कहा कि उस समय की सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए, जिसमें तमाम गड़बड़ी हुई।

यादव ने दावा किया कि वे कहते हैं कि निजता का हनन हो रहा है। यह निजता का मामला नहीं है। यह वोट लूटने के लिए पुलिस द्वारा किया गया माफिया कृत्य है। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। हम निर्वाचन आयोग से कहेंगे कि इससे हमारी निजता का हनन नहीं होगा। अगर उन्हें मतदाताओं से हलफनामा चाहिए तो हम मतदाताओं से हलफनामा जमा करने का अनुरोध करेंगे।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsElection Commissionelection processHindi Newslatest newsSamajwadi PartyUP Politicsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी न्यूजहिंदी समाचार