For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Up News : ये कैसा डर... मेरठ हत्याकांड के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित पति ने उठाया बड़ा कदम, पत्नी का कराया प्रेमी से विवाह

08:55 PM Mar 27, 2025 IST
up news   ये कैसा डर    मेरठ हत्याकांड के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित पति ने उठाया बड़ा कदम  पत्नी का कराया प्रेमी से विवाह
Advertisement

संत कबीर नगर (उप्र), 27 मार्च (भाषा)

Advertisement

Up News : मेरठ में हाल ही में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना सामने आने के बाद यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी सुरक्षा की चिंता के कारण पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया। ढंघटा पुलिस थाना अंतर्गत कतर मिश्रा गांव के निवासी बबलू ने सोमवार को अपनी पत्नी राधिका का विवाह उसके प्रेमी विशाल कुमार से करा दिया।

दूसरे राज्य में मजदूरी करने वाले बबलू का विवाह गोरखपुर की राधिका से 2017 में हुआ था और दंपति के दो बच्चे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, राधिका का अपने गांव के रहने वाले विशाल से पिछले डेढ़ साल से संबंध है। जब बबलू को इस बारे में पता चला तो उसने राधिका से विशाल से संबंध तोड़ने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। इस स्थिति को देखते हुए बबलू ने दोनों का विवाह कराने का निर्णय किया और सोमवार को वह राधिका और विशाल को ढंघटा तहसील ले गया, जहां एक समझौता पत्र तैयार किया गया। इसके बाद दोनों का ग्रामीणों की उपस्थिति में शिव मंदिर में विवाह करा दिया गया।

Advertisement

बबलू ने बताया कि उसने कई बार राधिका को विशाल से मिलने से मना किया, लेकिन राधिका ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद मैंने उनका विवाह कराने का निर्णय किया ताकि मुझे कोई नुकसान न पहुंचे। हाल के दिनों में हमने देखा है कि पत्नियों ने पतियों की हत्या कर डाली। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसका शव एक ड्रम में छिपा दिया था।

बबलू ने कहा कि मेरठ में जो हुआ, उसे देखकर मैंने अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से कराने का निर्णय किया ताकि दोनों शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जी सकें। बबलू ने दोनों बच्चों को अपने साथ रखने का निर्णय किया। शादी की वैधानिकता के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि यह शादी वैध है क्योंकि यह ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई है। किसी परिजन को कोई आपत्ति नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement