मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UP News: बिजनौर में दंपती के बीच हुआ झगड़ा, फिर दोनों ने उठा दिया ऐसा खौफनाक कदम

03:05 PM Jun 25, 2025 IST
सांकेतिक फोटो। iStock

बिजनौर (उप्र), 25 जून (भाषा)

Advertisement

Couple Quarrel: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रांडोंवाला गांव में आपसी विवाद से क्षुब्ध एक दंपती ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के रांडोंवाला गांव में रहने वाले शुभम और उसकी 27 वर्षीय पत्नी त्रिवेणी के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और पंखे के कुंडे से फांसी का फंदा बना लिया।

Advertisement

परिजनों को जब अनहोनी की आशंका हुई, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और दोनों को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी, जबकि शुभम की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।दंपती के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब इस हादसे के बाद बेसहारा हो गए हैं।

पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है और घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Bijnor newsCouple Fightcouple trappedHindi NewsUP newsदंपत्ति का झगड़ादंपत्ति फांसाबिजनौर समाचारयूपी समाचारहिंदी समाचार