मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UP News : छात्र से पाकिस्तानी झंडे पर जबरदस्ती करवाया पेशाब, कॉलर पकड़ घसीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

04:54 PM Apr 30, 2025 IST

अलीगढ़ (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

UP News : अलीगढ़ शहर में लोगों की भीड़ द्वारा कथित तौर पर एक स्कूली छात्र को सड़क पर पड़े पाकिस्तानी ध्वज पर पेशाब करने के लिए मजबूर करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने इस मामले में जांच शुरू की है।

वीडियो में भीड़ स्कूली छात्र को सड़क किनारे पड़े एक पाकिस्तानी झंडे पर पेशाब करने के लिए बाध्य करती नजर आती है। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने सोमवार रात भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, घटना तब हुई जब राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सोमवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने रासलगंज के पास जमीन पर पाकिस्तानी झंडा देखा और उसे उठा लिया। इसके कुछ ही देर बाद लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई जिन्होंने बच्चे से उसका नाम पूछा और उसे गाली दी। वीडियो में लड़का यह कहते हुए दिखता है कि उसने कौतूहलवश झंडे को उठा लिया था।

लड़के के परिजनों की शिकायत पर सोमवार रात बन्ना देवी थाने में तीन लोगों- राजू, नितिन और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा, “यह वीडियो काफी परेशान करने वाला है। यह कोई अलग मामला नहीं है। हमें शहर के अन्य हिस्सों से भी उत्पीड़न की इसी तरह की घटनाओं की सूचना मिली है। प्रशासन को शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाना चाहिए।”

एक अलग घटना में, पुलिस ने कहा कि कुवारसी थाना अंतर्गत सुवर्ण जयंती नगर में जूस की दुकान चलाने वाले उमर हुसैन की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने कहा, “हमने दोनों ही घटनाओं का संज्ञान लिया है। जांच चल रही है। हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हैं।”

Advertisement
Tags :
Aligarh ViralDainik Tribune newsHindi NewsIndia-Pak TensionJammu-Kashmirlatest newsOmar AbdullahPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack Newsterror attack NewsTerrorist Attack in PahalgamUP newsUttar PardeshUttar Pardesh Newsviral videoजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज