For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News: अलीगढ़ में बेटी के मंगेतर को दिल दे बैठी सास, शादी से नौ दिन पहले कर दिया ऐसा काम

11:00 AM Apr 10, 2025 IST
up news  अलीगढ़ में बेटी के मंगेतर को दिल दे बैठी सास  शादी से नौ दिन पहले कर दिया ऐसा काम
सास व दामाद की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
Advertisement

अलीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Mother-in-law's love affair: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले ही मां ने अपने होने वाले दामाद राहुल (शिवा) के साथ घर छोड़ दिया।

परिवार के अनुसार महिला अनिता देवी घर से करीब 5 लाख रुपये के जेवर और 3.50 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई। घर में अब सिर्फ खाली अलमारियां और टूटी उम्मीदें बची हैं। बेटी सदमे में है, उसकी तबियत खराब हो गई है और घर में उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सास और दामाद के बीच बीते 3-4 महीनों से बातचीत चल रही थी। यहां तक कि महिला ने खुद ही राहुल को स्मार्टफोन भी दिलाया था, जिससे वे घंटों बात करते थे। बेटी ने बताया कि मां राहुल से दिन में 20-20 घंटे बातें करती थी, जबकि राहुल उससे बातचीत ही नहीं करता था।

बेटी का कहना है कि अब उसका अपनी मां से कोई रिश्ता नहीं बचा है। "मां ने मेरी सारी खुशियां छीन लीं, अब वह जिए या मरे, मुझे फर्क नहीं पड़ता। बस हमारे पैसे और गहने वापस चाहिए।"

महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब उन्होंने राहुल से संपर्क करने की कोशिश की, तो शुरुआत में उसने सब नकार दिया। लेकिन बाद में कहा, "तुम लोगों ने उन्हें 20 साल तक बहुत परेशान किया है, अब भूल जाओ।"

मामला मदरक थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। सर्कल ऑफिसर महेश कुमार ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही फरार महिला और युवक को ढूंढ निकाला जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement