For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News : सीएम योगी का सनातम धर्म को लेकर बड़ा बयान, कहा - इसमें हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है...

01:00 PM Mar 14, 2025 IST
up news   सीएम योगी का सनातम धर्म को लेकर बड़ा बयान  कहा   इसमें हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है
योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो
Advertisement

गोरखपुर (उप्र), 14 मार्च (भाषा)

Advertisement

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है जितनी सनातन धर्म में है और त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।

गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है, जिनकी सनातन धर्म में है। सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है। त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।''

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘होली का एक ही संदेश है कि एकता से देश अखंड रहेगा। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना पूरी होगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की शक्ति (समर्थ) देखी है।''

उन्होंने कहा, ''66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक घाट पर जुटे और त्रिवेणी के महासंगम में महास्नान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसमें न तो जाति का भेदभाव है और न ही किसी क्षेत्र का।'' शोभायात्रा से पहले मुख्यमंत्री होली मनाने के लिए साधु-संतों के साथ जमीन पर बैठे नजर आए। उन्होंने शोभायात्रा में लोगों पर फूल भी बरसाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement