यूपी : माता प्रसाद पांडेय होंगे नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ, 28 जुलाई (एजेंसी)
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक माता प्रसाद पांडेय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे। यह पद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुआ था। सोमवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पूर्व रविवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे एक पत्र में माता प्रसाद पांडेय (82) को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने का अनुरोध किया। सपा ने यह पत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। पत्र के मुताबिक, माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली-अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर-मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा-उप सचेतक होंगे। इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक बयान में बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने मंझनपुर सीट से विधायक इंद्रजीत सरोज को सदन में सपा का उपनेता और अतरौलिया सीट से पार्टी विधायक संग्राम सिंह यादव को सचेतक मनोनीत किया है।