UP Film City Scheme : यूपी बनेगा भारत का हॉलिवुड... इंटरनेशनल फिल्म सिटी का हुआ आगाज, बोनी कपूर ने पेश किया मास्टरप्लान
लखनऊ (उप्र), 27 मई (भाषा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना “इंटरनेशनल फिल्म सिटी” के निर्माण की राह अब बिल्कुल साफ हो गई है। मंगलवार को निर्माता बोनी कपूर की कंपनी ‘बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी' ने फिल्म सिटी का ‘लेआउट प्लान' ‘यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा)' को सौंपा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
अब ‘यीडा' इस योजना की समीक्षा करेगा और जरूरी अनुमोदन के बाद निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। यह फिल्म सिटी ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में विकसित की जा रही है। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा, जिसकी अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपये है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में फिल्म निर्माता और फिल्म सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी हासिल करने वाले बोनी कपूर ने अपनी कंपनी की ओर से पूरी परियोजना से संबंधित ‘लेआउट प्लान' सौंपा।
अब प्राधिकरण इस पूरे ‘लेआउट प्लान' का परीक्षण करेगा, जिसके बाद उन्हें कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी दी जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य पूरी तरह समझौते के अनुसार ही होगा, कोई बदलाव बिना मंजूरी के स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ‘पार्किंग', ‘लैंडस्केपिंग' और बागवानी जैसी मंजूरियों के लिए अलग से ‘एनओसी (अनापत्ति)' लेनी होगी। परियोजना का निर्माण तीन चरणों में अगले 8 वर्षों में पूरा किया जाएगा।
पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण कार्य होगा, जबकि भविष्य में शेष 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा। पहले 155 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, ‘पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट' और ‘फिल्म इंस्टीट्यूट' जैसे मुख्य ढांचे तैयार होंगे। इसके अलावा, 75 एकड़ में रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन कॉम्प्लेक्स वाला व्यवसायिक केंद्र बनाया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत तभी होगी जब फिल्म से जुड़ा ढांचा पूरा हो जाएगा।