मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UP Board Exam Result : हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल अव्वल

02:14 PM Apr 25, 2025 IST

प्रयागराज, 25 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं- 2025 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए जिसमें हाईस्कूल (10वीं कक्षा) की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह, जबकि इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) में प्रयागराज की महक जायसवाल ने बाजी मारी।

यहां बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर महेन्द्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जिसमें जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

देव ने बताया कि हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा। यूपी बोर्ड द्वारा जारी सूची के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, जबकि तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता रही।

इसी तरह, सीतापुर की आंचल वर्मा, हरदोई की आकृति पटेल, उन्नाव की आस्था पटेल, इटावा की आंशी कश्यप, बाराबंकी की असना फातिमा जैदी और प्रयागराज की श्रेया सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हरदोई की श्रेया राज पांचवे स्थान रहीं।

शिक्षा निदेशक ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह दूसरे पायदान पर रहीं। उन्होंने बताया कि इटावा की मोहिनी तीसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज की शिप्रा चौथे पायदान पर रहीं। इसी तरह, कासगंज की प्रगति, बरेली की तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHigh SchoolHindi NewsIntermediatelatest newsMehak JaiswalPrayagrajUP Board ExamUP Board Exam 2024UP Board Exam ResultUP Board Exam Result 2025Yash Pratapदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार