मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण

06:13 AM Dec 09, 2023 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हमें आयुर्वेद में शोध के लिए पूरा जीवन देकर इसे जिंदा रखना है, जिसके जरिये हम विश्व के रोगियों के कष्ट दूर सकते हैं। हमको किसी अन्य पद्धति का विरोध नहीं करना है। दत्तात्रेय होसबाले श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में स्वर्गीय मदनदास देवी की याद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कालेज परिसर में आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण और स्वर्गीय मदनदास देवी को समर्पित कालेज एवं अस्पताल के द्वितीय तल का उद्घाटन किया। इस मौके पर वाइस चांसलर आयुष विश्वविद्यालय करतार धीमान ने कहा कि श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल उत्तर भारत के श्रेष्ठ कालेजों में से एक है। श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्वर्गीय श्री मदन दास देवी जी के नाम से छात्रवृत्ति की घोषणा की है। यह छात्रवृत्ति संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कालेज के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को प्रदान की जाएगी। इस दौरान पर कालेज में स्वर्गीय श्री मदन दास देवी चेयर की स्थापना की गई जिसमें 51 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इस मौके पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल के प्रबंध समिति के प्रधान एवं सदस्य और अध्यापक, डाक्टर और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement