मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

08:02 AM Jan 24, 2025 IST
टोहाना के गांव डांगरा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला। -निस

टोहाना (निस)

Advertisement

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गांव डांगरा में नेताजी की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया व सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान, त्याग और देशभक्ति की याद दिलाती रहेगी। उन्होंने नेताजी के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के संघर्ष में अमिट छाप छोड़ी। उनकी तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा की प्रेरणादायक पंक्तियों ने हर भारतीय के दिल में स्वतंत्रता के लिए जुनून पैदा किया। बराला ने कहा कि सामुदायिक केंद्र गांववासियों के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन सुमन खीचड़, गांव की सरपंच उर्मिला देवी मूंड, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, जिले सिंह बराला, कुलदीप डांगरा, कृष्ण नैन, गांव के पंच, प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement