बेमौसमी बारिश लोगों के लिए आफत, खेतों के लिए राहत
समालखा, 28 दिसंबर (निस)
बेमौसम बारिश से सडको पर चारो तरफ हुए जलभराव से जहां शहरवासियो को प्रभावित किया है वही दूसरी तरफ खेतो मे फसल मे पानी आने से किसानो को राहत मिली है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट से आई शीत लहर ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है। बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से एनएचएआई व नगरपालिका की निकासी व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी है। शहर के जीटी रोड की सर्विस लेन पर दोनों तरफ के बरसाती नालों की सफाई न होने से हल्की सी बारिश से ही जलजमाव हो जाने से वाहन चालकों को निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। चुलकाना रोड पर पुल से चढ़ने से पहले बरसात का पानी जमा होने से लोगो को परेशानी हो रही है। इस रोड पर गौशाला के अलावा स्कूल व एक गैस एजेंसी को जाने वालों का पैदल निकलना दूभर हो गया है।