For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान से बिजली लाइनों को हुआ नुकसान

07:44 AM May 31, 2025 IST
बेमौसम बारिश  आंधी तूफान से बिजली लाइनों को हुआ नुकसान
Advertisement

गुरुग्राम, 30 मई (हप्र)
कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता आफताब अहमद ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नूंह में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जानकारी दी गई कि आंधी-तूफान की वजह से 550 बिजली के खंभे और 66 ट्रांसफार्मर गिर गए। उन्होंने कहा कि मेवली गांव में 33 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार हुआ है। अगर मौसम ठीक रहा तो अगले एक सप्ताह में वह सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा आगमन में बदलाव हुआ है। वे अब पहली की बजाय 4 जून को चंडीगढ़ आएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संगठन के गठन का इंतजार था, जिसके अब जल्द वजूद में आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमें जो दायित्व मिला है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार की नाकामियाें को पार्टी उजागर करने का काम करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement