मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम के नेतृत्व में पलवल का अभूतपूर्व विकास : नागर

10:42 AM Oct 28, 2023 IST
पलवल जिले के गांव डूंगरपुर में शुक्रवार को आयोजित जन-संवाद में तिगांव के विधायक राजेश नागर और अन्य। -हप्र

पलवल, 27 अक्तूबर (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल जिला सहित प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते राज्य सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। सरकार का प्रयास रहा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्य के चलते अब जन-संवाद के माध्यम से सरकार स्वयं गावों में लोगों पास पहुंच रही है, जिससे कि उन्हें घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
विधायक राजेश नागर मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आदेश पर पलवल जिले में चलाए गए जन-संवाद कार्यक्रम के तीसे दिन शुक्रवार को डूंगरपुर में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गांव भूडपुर के साथ-साथ दूरैंची व गेलपुर में भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सीधा संवाद किया। जनसंवाद के दौरान विधायक नागर ने जहां मौके पर मौजूद अधिकारियों को जन-समस्यों के निराकरण के आदेश दिए वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभपात्र लोगों से भी सीधे बात की। विधायक राजेश नागर के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया, सैकडों गाडियों के लंबे काफिले के साथ जिस भी गांव से वह गुजरे वहां-वहां लोगों द्वारा उनका फूलमालाएं पहनाकर व इलाके की सम्मान रूपी पगडी बांधकर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर पलवल की एसडीएम शशि वसुंधरा सहित तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। विधायक राजेश नागर ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए ऐलान किया कि पेंशन लेने वाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए नजदीकी गांव में ही बैंक की शाखा खोली जाएगी, ताकि पेंशन निकालने के लिए बुजुर्गों को दूर दराज तक न जाना पड़े।

Advertisement

Advertisement