मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘यूूएनओ को भेजनी चाहिए शांति सेना’

06:42 AM Dec 11, 2024 IST
फतेहाबाद में मंगलवार को प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन। - हप्र

फतेहाबाद (हप्र) : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को फतेहाबाद में हिंंदू संगठनों ने शहर में रोष प्रकट किया। लोग हाथों में तिरंगा लेकर लघु सचिवालय पहुंचे और यहां डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति, पीएम, संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन सौंपकर कत्लेआम पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम मंदिर के संत विज्ञान प्रेमानंद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को अपनी शांति सेना बांग्लादेश में भेजनी चाहिए। वहां की सरकारें कुछ नहीं कर रही और न ही संयुक्त राष्ट्र संघ कोई एक्शन ले रहा है। इस अवसर पर राहुल गोयल, दिनेश जेवलिया, श्रवण बुडिया, गुरबचन मोंगा, केके अरोड़ा, चरणजीत शर्मा, कुलदीप सिंह, हरनाम बिश्नोई, हरीश वर्मा, सुधीर गोयल, बजरंग लाल, राजेश पराशर आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement