उन्मुक्त चंद ने लिया क्रिकेट से संन्यास
11:47 AM Aug 14, 2021 IST
मुंबई (एजेंसी) :
Advertisement
भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद (28) ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। चंद अपनी सफलता सीनियर स्तर पर नहीं दोहरा सके थे। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ यादगार वीडियो के साथ एक लंबा सा नोट भी लिखा। चंद संभवत: अमेरिका में टी20 लीग में खेलेंगे। वहां पर खेलने के लिये संन्यास की घोषणा करनी पड़ती क्योंकि बीसीसीआई अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता। चंद ने नोट में लिखा, ‘पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से चीजें हुई थीं, उससे मैं अंदर से शांत नहीं था। मैं फिर भी उम्मीद की किरण देखता हूं और यादगार स्मृतियों के साथ बीसीसीआई को अलविदा कहता हूं तथा दुनिया भर में बेहतर मौकों की तलाश करूंगा।’
Advertisement
Advertisement