‘दमनकारी रवैया अपना रही यूनिवर्सिटी’
09:49 AM Nov 06, 2024 IST
Advertisement
कैथल (हप्र) : महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और राजनीति विज्ञान को पुन: शास्त्री पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों का संयुक्त धरना 15वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे शिक्षकों और छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पत्र जारी कर छात्रों को कहा है कि अगर धरने में भाग लोगे तो फॉर्म कैंसिल किया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों और शिक्षकों भविष्य को संवारने के लिए मांगे मानने की बजाय दमनकारी रवैया अपना रहा है। धरने दे रहे शिक्षकों ने कहा कि यह प्रशासन संवेदनहीन है जो छात्रों के भविष्य का भी ध्यान में नहीं रख रहा। शिक्षकों ने कहा कि हम जब तक मांग नहीं पूरी होगी म तक धरना जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement