For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राष्ट्र की एकता और अखंडता सर्वोपरि : डॉ. अंजना राव

07:01 AM Jan 28, 2024 IST
राष्ट्र की एकता और अखंडता सर्वोपरि   डॉ  अंजना राव
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट की सलामी लेती प्रो चांसलर डॉ अंजना राव। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 27 जनवरी (हप्र)
स्थानीय अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव बतौर मुख्य अतिथि व वाइस चांसलर प्रो.आरएस यादव की विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। प्रो चांसलर और वाइस चांसलर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने निजी स्वार्थ को त्याग कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सर्वोपरि रखना चाहिए। प्रो चांसलर और वाइस चांसलर ने ध्वजारोहण के पश्चात बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की पुरुष एवं महिला एनसीसी बटालियन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल डूडी और डॉ. सोनम बिसला की अगुवाई में तैयार मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस मौके पर कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ अनिल कनवा, रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो.नवीन कुमार शर्मा, स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. रवि राणा, एडवाइजर ओपी सचदेवा, डॉ. मुकेश सिंगला, डॉ. नीरज कुमार खरे, डॉ. ललित कुमार, प्रो.सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ.मनीष दलाल भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×