भारतीय चिकित्सा सुविधाओं में सुधार को संयुक्त राष्ट्र ने सराहा : सहकारिता मंत्री
08:20 AM Apr 21, 2025 IST
गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. रीटा शर्मा को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 20 अप्रैल (हप्र)
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार की सराहना संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी हुई है। बीते एक दशक में करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य संरक्षण का दायरा बढ़ा है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व उनकी पत्नी डॉ. रीटा शर्मा आईएमए व इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गोहाना इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि देश को अपना जीवन दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता न हो। इस अवसर पर आईएमए गोहाना अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता, इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोहाना अध्यक्ष डॉ. राकेश रोहिल्ला समेत बड़ी संख्या में एसो. के सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement