संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा ने पकड़ी नकली डीएपी!
बरवाला, 22 नवंबर (निस)
संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को गांव भैणी बादशाहपुर में नकली डीएपी खाद पकड़वायी। गांव भैणी बादशाहपुर व खेदड़ के किसानों ने बरवाला की नयी अनाज मंडी की एक दुकान से गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद ली थी। किसानों नें 25-30 एकड़ की बिजाई कर दी। ज्यादातर बिजाई होने के बाद किसानों को पता चला कि यह डीएपी खाद नहीं है। बल्कि डीएपी खाद के बैगों में खाद के स्थान पर कोई और सामग्री है। डिस्ट्रीब्यूटर ने उनके साथ धोखेबाजी की है। जब किसानों ने डिस्ट्रीब्यूटर को नकली खाद की जानकारी दी तो उसने सुनवाई नहीं की। किसान नेता श्रद्धानंद राजली ने बताया कि किसानों द्वारा बिजाई करने के बाद फसल में कोई बढ़ोत्तरी नजर नहीं आई तो किसानों को खाद पर शक हुआ। खाद के बैगों की दोबारा सिलाई की हुई थी। इसकी शिकायत बरवाला में कृषि विभाग को दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को काफी संख्या में किसान इकट्ठे होकर दुकानदार के पास नकली खाद लेकर गए तो दुकानदार ने स्पष्ट मना कर दिया कि खाद उसका नहीं है। इसके बाद किसानों ने थाना बरवाला में आकर डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ हेराफेरी व नकली खाद देनेे की दरखास्त दी। किसान संगठनों ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए 28 नवंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया है। अगर कार्रवाई नही हुई तो 28 नवंबर के बाद सभी किसान-मजदूरों के संगठन इकठ्ठा होकर नकली खाद विक्रेता के खिलाफ बरवाला में आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर चंदगीराम सिहाग, अनिल गोरछी, संदीप सिवाच, रामकेश नैन, रोहतास राजली, सत्यवान खेदड़, प्रवीन पनिहार, सोनू बोबुआ मौजूद थे।