मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीपी67 मॉल में अनूठी कार्यशाला 26 को

07:25 AM Oct 23, 2024 IST

मोहाली, 22 अक्तूबर(निस)
सीपी67 मॉल 26 अक्तूबर को होने वाले अभूतपूर्व कार्यक्रम, किडप्रेनियर्स की मेजबानी करके युवाओं के मन में उद्यमशीलता की भावना को जगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह अनूठी कार्यशाला-सह-अनुभवात्मक मंच बच्चों को उद्यमिता का प्रत्यक्ष अनुभव करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा। यहां नवाचार व्यावहारिक व्यावसायिक अनुभव मिलता है व आत्मविश्वास का निर्माण होता है और बिक्री होती है। सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सीपी67 मॉल और प्रेप राइट, किडप्रेनियर्स के पीछे दूरदर्शी का उद्देश्य कम उम्र से ही बच्चों में उद्यमशीलता की भावना को पोषित करना है। सुश्री दीपिका जैन ने बच्चों में उद्यमिता के बीज बोने और उन्हें कम उम्र से ही स्वतंत्र बनने के लिए सशक्त बनाने और एक जिज्ञासु प्रकृति, समस्या-समाधान दृष्टिकोण और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए एक कार्यक्रम के रूप में किडप्रेन्योर की अवधारणा की थी। सीपी67 की टीम ने इस आकर्षक अवधारणा को एक बड़े पैमाने के मंच में बदलने के लिए पूरा प्रयास किया, जिसमें मॉल एक आदर्श स्थान था । 26 अक्तूबर को 5-15 वर्ष की आयु के 150 से अधिक बाल उद्यमी, एसटीईएम और तकनीक-आधारित उत्पादों से लेकर घर की सजावट, कला और शिल्प में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डॉ. दीपिंदर ढींगरा, सहायक उपाध्यक्ष-विपणन ने कहा कि हमें गर्व है कि सीपी67 मॉल इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Advertisement

Advertisement