दिल्ली में महिला तलवारबाजी के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अनूठे करतब
06:27 PM Sep 14, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली : फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला तलवारबाजी टूर्नामेंट में कई अनूठे करतब दिखे। यह टूर्नामेंट रविवार 15 सितंबर तक होगा। केडी जाधव एरेना, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम,में दुनिया भर की 58 शीर्ष महिला तलवारबाज पहुंचीं। एफएआई के अध्यक्ष सतेज दयनांदे पाटिल और महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रॉस-कल्चरल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हुए एथलीटों को मूल्यवान अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग अंक प्रदान करता है। एफएआई अध्यक्ष ने दावा किया कि ऐसा टूर्नामेंट भारत में तलवारबाजी की लोकप्रियता के लिए एक मील का पत्थर है, और हमें विश्वास है कि यह देश के भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।
Advertisement
Advertisement