मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बादशाहपुर में किया मतदान

11:09 AM Oct 06, 2024 IST
बादशाहपुर में वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। -हप्र

गुरुग्राम, 5 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम जिले में शनिवार को विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। आम और खास लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए जिला प्रशासन, निर्वाचन कार्यालय की ओर से खूब मेहनत की गई। शनिवार को गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह नजर आया। गुरुग्राम में शाम पांच बजे 50.6 फीसद मतदान हुआ। मतदान केंद्रों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए विशेष मतदान केंद्र भी बनाए गए। पिंक बूथ भी यहां बनाए गए। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने सिविल लाइन स्थित एसडीओ पंचायती राज कार्यालय में बने मॉडल बूथ नंबर 230 पर अपनी धर्मपत्नी डा. प्रीति के साथ मतदान किया।
वर्ष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी व हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एसडीएम सचिन शर्मा ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला।

Advertisement

Advertisement