मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने किसान नेताओं की तालिबान से की तुलना

07:00 AM Nov 10, 2024 IST

मुक्तसर/ संगरूर, 9 नवंबर (ट्रिन्यू/ निस)
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसान नेताओं की तुलना तालिबान से की और कहा कि उनकी संपत्तियों की जांच की जाएगी। शनिवार को यहां एक सवाल के जवाब में बिट्टू ने कहा, ‘किसान नेता बनने से पहले उनके पास कितनी जमीन थी और अब कितनी है, इसकी जांच उपचुनाव के बाद की जाएगी।’
बिट्टू ने कहा कि पंजाब में भाजपा का विरोध किसान नहीं, बल्कि किसान नेता कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान नेता खुद आढ़ती और शैलर मालिक बन गए हैं और अब पंजाब में खाद गाड़ियों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किसान बेचारे तो मंडियों में बैठे हैं। वे ऐसी चीजों में नहीं हैं... खाद किसानों के पास जानी है, लेकिन वे (किसान नेता) कहते हैं कि यह वहां जाएगी, यहां जाएगी। आप तालिबान बन गये हैं। आपको कहीं न कहीं रुकना ही होगा।’
इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, ‘मैं रवनीत बिट्टू से पूछता हूं कि केंद्र में भाजपा पिछले 11 साल से सत्ता में है तो उन्हें जांच से कौन रोक रहा है। हम डरने वाले नहीं हैं और कृषक समुदाय के पक्ष में विरोध दर्ज कराते रहेंगे। भाजपा को उपचुनाव नतीजों से पहले ही जांच करानी चाहिए।’

Advertisement

Advertisement